उत्तराखंड के 8.29 लाख किसानों को मिलेंगे 184.25 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के 8.29 लाख किसानों को मिलेंगे 184.25 करोड़ रुपये

पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त 2 अगस्त को होगी वितरित
हमारी पंचायत, देहरादून

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 20वीं किश्त आगामी 2 अगस्त 2025, शनिवार को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे के बीच उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के बनोली गांव से राष्ट्रीय स्तर पर वितरित की जाएगी।

उत्तराखंड के 8,28,787 लाभार्थी किसानों को इस चरण में कुल 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि का लाभ मिलेगा। अब तक राज्य में 19 किश्तों के माध्यम से कुल 3,111.49 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल, गढ़ी कैंट, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। साथ ही यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायतों, वीएनओ, केवीके और केंद्रीय कृषि संस्थानों में भी आयोजित होगा।

कार्यक्रम स्थलों पर टू-वे वीडियो कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे किसान सीधे प्रधानमंत्री से संवाद कर सकेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी किसान चैनल और https://pmindiawebcast.nic.in पर किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक व ट्विटर पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कार्यक्रम में किसानों की बाइट्स, वीडियो, फिल्म व फोटोग्राफ भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इस अवसर पर राज्य के मंत्रीगण, विधायकगण, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रीगण भी भाग लेंगे।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों से अपील की है कि वे अपने निकटतम केंद्र पर पहुंचकर प्रधानमंत्री का संबोधन अवश्य सुनें।
इस अवसर पर सचिव एस.एन. पांडेय, महानिदेशक कृषि रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपदवार वितरण का विवरण इस प्रकार है:

अल्मोड़ा: 1,05,088 लाभार्थी – ₹23.62 करोड़

बागेश्वर: 40,982 – ₹8.68 करोड़

चमोली: 47,262 – ₹9.77 करोड़

चंपावत: 37,699 – ₹8.21 करोड़

देहरादून: 44,873 – ₹12.07 करोड़

हरिद्वार: 1,03,062 – ₹23.03 करोड़

नैनीताल: 54,849 – ₹12.06 करोड़

पौड़ी गढ़वाल: 58,532 – ₹12.94 करोड़

पिथौरागढ़: 60,822 – ₹13.27 करोड़

रुद्रप्रयाग: 39,987 – ₹9.01 करोड़

टिहरी गढ़वाल: 1,09,570 – ₹24.26 करोड़

उधमसिंह नगर: 76,592 – ₹16.51 करोड़

उत्तरकाशी: 49,469 – ₹10.83 करोड़।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *