प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की तैयारी
हमारी पंचायत, देहरादून
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो सकता है। शासन की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां तेज हो गई है। माना जा रहा है कि 15 जुलाई तक पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे। तीन चरणों में उत्तराखंड में पंचायत चुनाव हो सकते हैं।

इसके लिए निर्वाचन आयोग तैयारी मे जुटा है। मई में वर्तमान प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस बीच चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो गया था।
पंचायतों का कार्यकाल 28 नवंबर, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव ना हो पाने की स्थिति में शासन की ओर से पंचायतों में अगले 6 महीने में लिए प्रशासक बिठा दिए गए। 27 मई को ग्राम पंचायतों, 29 मई को क्षेत्र पंचायतों और 31 मई को जिला पंचायतों के प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
जिसको देखते हुए राज्य सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच वर्तमान में प्रशासकों को फिर से चुनाव सम्पन्न होने तक कार्यकाल बढ़ाया जाना तय है। जिसको लेकर सरकार की ओर से राजभवन की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया जाएगा।

