मुख्यमंत्री धामी रहेंगे मौजूद आमजन से भागीदारी की अपील
हमारी पंचायत, देहरादून
आयुष विभाग एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जी.सी.एस. जंगपांगी के निर्देशानुसार 15 जून को देहरादून में ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डॉ. डी.सी. पसबोला ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
रूट प्लान की जानकारी देते हुए डॉ. पसबोला ने बताया कि ‘रन फॉर योगा’ की शुरुआत गांधी पार्क, देहरादून से होगी और इसका समापन एम.के.पी. कॉलेज, देहरादून में किया जाएगा।
आयुष विभाग ने प्रदेशवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।