धराली के बाद थराली में तबाही

धराली के बाद थराली में तबाही

मलबे में दबे घर-गाड़ियां, कई लापता

हमारी पंचायत, देहरादून

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश अभी उत्तरकाशी के धराली में हुई आपदा से भी नहीं उबरा था कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे चमोली के थराली कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश के साथ मलबा कई घरों में घुस गया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक थराली बाज़ार, राड़ीबगड़ और चेपडो गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान है। कई वाहन मलबे में दब गए जबकि कई मकानों में घुसा मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन गया। फिलहाल 2 लोग लापता हैं। उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उत्तराखंड के पहाड़ों पर इस अगस्त महीने में दो बार बड़ी आपदाएं आई हैं। ये इलाके के लोगों के लिए बेहद दुखद और चुनौतीपूर्ण साबित हुई हैं। प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे थराली कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश के साथ मलबा कई घरों में घुस गया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक थराली बाज़ार, राड़ीबगड़ और चेपडो गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कई वाहन मलबे में दब गए जबकि कई मकानों में घुसा मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन गया। फिलहाल 2 लोग लापता हैं। एक लड़की का शव बरामद हुआ है।

एसडीआरएफ, लोकल पुलिस, डीडीआरएफ और तहसील रेवेन्यू की टीम राहत व बचाव कार्य में लगी हैं। मलबा हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनें तैनात हैं और  प्रभावित इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने खाने-पीने की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई है।

25 भवनों को नुकसान
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 20 से 25 भवनों को मलबे से नुकसान पहुंचा है, जिनमें दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। इस हादसे में एक महिला का शव बरामद हुआ है, जबकि पाँच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजने की कोशिश की जा रही है, लेकिन खराब मौसम राहत-बचाव कार्य में बड़ी बाधा बन रहा है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

पिंडर नदी उफान पर
चमोली थराली में बादल फटने के बाद पिंडर नदी उफान पर बह रही है। बादल फटने के बाद सभी मलबा बहकर पिंडर नदी में आ गया है। इससे इसका जलस्तर बढ़ गया है।

थराली में बादल फटने से संचार सेवाएं ठप
चमोली जिले के थराली में बादल फटने के बाद हालात बिगड़ गए हैं। जगह-जगह फाइबर लाइन टूटने से इंटरनेट और संचार सेवाएं बाधित हो गईं। इससे राहत व बचाव कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। विभाग की टीमें क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करने में जुटी हैं।  मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *