हमारी पंचायत, नंदानगर
नंदानगर। सिद्धपीठ कुरुड़ से होने वाली मां नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर तीन अगस्त को कुरुड़ में बैठक होगी। इसमें नंदानगर क्षेत्र की जनता और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में आगामी अगस्त माह में होने वाली मां नंदा की लोकजात यात्रा तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी।
कुरुड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला ने बताया कि प्रत्येक 12 वर्षों में मां नंदा की राजजात यात्रा सिद्धपीठ कुरुड़ से शुरू होती है। इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
आगामी 2026 में होने वाली यात्रा को व्यवस्थित और सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक होगी। इसमें यात्रा पड़ावों पर सुविधाएं जुटाने को लेकर भी योजना बनाई जाएगी। बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारी को लेकर सरकार द्वारा भी विस्तृत रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस यात्रा को लेकर पहले ही तीन दौर की बैठक कर चुके हैं।
बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्गों की समय से मरम्मत, सुरक्षा रेलिंग की स्थापना, सभी प्रमुख पड़ावों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस और टेलीमेडिसिन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।