पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी कांग्रेस

पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी कांग्रेस

प्रदेश नेतृत्व ने संभाली कमान, 12 जिलों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

भाजपा पर आरक्षण घोटाले और लोकतंत्र की हत्या के आरोप

हमारी पंचायत, देहरादून

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस ने पूरी रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने की।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना मौजूद रहे।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि कांग्रेस इन चुनावों को केवल पंचायत स्तर की लड़ाई नहीं, बल्कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनादेश का अवसर मान रही है। करण माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पंचायत चुनाव की शुरुआत ही बेईमानी से की है। आरक्षण रोस्टर को शून्य कर दिया गया, जो संविधान और पंचायत राज अधिनियम दोनों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का आधार अलग-अलग तय कर सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मज़ाक उड़ाया है।

करण माहरा ने दो चरणों में मतदान कराने के फैसले को भी संदेह के घेरे में बताया और कहा कि भाजपा फर्जी मतदान, बाहुबल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के जरिए चुनाव परिणाम को प्रभावित करना चाहती है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में उतरें और अपने समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाएं। यशपाल आर्य ने चेताया कि भाजपा इस चुनाव में सरकारी तंत्र का खुलेआम दुरुपयोग करेगी, लेकिन जनता इनकी पोल खोलने को तैयार बैठी है। गणेश गोदियाल ने आरक्षण में हुई धांधली का मुद्दा उठाते हुए बताया कि कई मामले न्यायालय में पहुंच चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की तैयारी चुनाव पर केंद्रित रहेगी।

हरक सिंह रावत ने सुझाव दिया कि पार्टी विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर भी समन्वयक नियुक्त करे, ताकि चुनावी प्रबंधन मजबूत हो और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सहयोग मिले।

12 जिलों में कांग्रेस के नियुक्त जिला प्रभारी, चुनाव समन्वय की मजबूत कड़ी

बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक के सभी पदों पर मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश के 12 जिलों में वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया है:

चंपावत – महेंद्र सिंह पाल (पूर्व सांसद)

बागेश्वर – महेंद्र सिंह लूंठी

अल्मोड़ा – धीरेन्द्र प्रताप

पिथौरागढ़ – भगीरथ भट्ट (प्रदेश उपाध्यक्ष)

नैनीताल – संजीव आर्या (पूर्व विधायक)

उधमसिंह नगर – रणजीत सिंह रावत (पूर्व विधायक)

टिहरी – सूर्यकांत धस्माना (प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन)

उत्तरकाशी – मंत्री प्रसाद नैथानी (पूर्व मंत्री)

रुद्रप्रयाग – विक्रम सिंह नेगी (विधायक)

देहरादून – वीरेंद्र जाती (विधायक)

चमोली – प्रदीप थपलियाल

पौड़ी – लखपत बुटोला (विधायक)

सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी दी कि पार्टी जल्द ही विधानसभा स्तर पर भी चुनाव समन्वयक नियुक्त करेगी, जो जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ तालमेल में रहकर चुनावी तैयारी को धार देंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *