120 करोड़ रुपए की लागत से संवारा जाएगा महासू धाम हनोल

120 करोड़ रुपए की लागत से संवारा जाएगा महासू धाम हनोल

हमारी पंचायत

उत्तराखंड सरकार द्वारा जौनसार बावर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री महासू देवता मंदिर हनोल में प्रस्तावित मास्टर प्लान को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद इसके विकास की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मास्टर प्लान के तहत अवस्थापना सुविधाओं के विकास को शासन आदेश जारी होने से प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जाना है।

मास्टर प्लान के लागू होने से श्री महासू देवता मंदिर हनोल को देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी। बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर हनोल मंदिर के मास्टर प्लान से तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। जिससे क्षेत्र में तीर्थाटन एवं पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मास्टर प्लान के धरातल पर उतरने से हनोल मंदिर क्षेत्र की कायापलट हो जाएगी।

विस्थापित होने वाले लोगों में 20 परिवार महासू देवता मंदिर की जमीन पर बसे हुए हैं। इसके अलावा 6 ग्रामीण परिवारों की निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। सरकार ने महासू देवता मंदिर के स्वामित्व वाली भूमि पर बसे प्रभावित परिवारों के लिए 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि निर्धारित की है। इसके अलावा भूमिहीन पांच परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मानकों के तहत आवासीय भवन निर्माण को भूमि दी जा रही है।

क्षेत्र के लोग लंबे समय से महासू देवता मंदिर हनोल के मास्टर प्लान का इंतजार कर रहे थे। जिसे सरकार ने कुछ समय पहले मंजूरी प्रदान कर दी। समय के साथ महासू देवता मंदिर हनोल में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास की मांग जोर पकड़ रही है। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने मास्टर प्लान को शासन से मंजूरी मिलने पर सरकार का आभार जताया।

मास्टर प्लान के तहत ग्राम हनोल में मंदिर क्षेत्र के महासू देवता मंदिर की जमीन पर बसे 20 परिवारों को चिन्हित किया है। इसके अलावा 6 अन्य ग्रामीण परिवारों की 0.641 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण मास्टर प्लान के तहत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए किया जाना है।

महासू देवता मंदिर की जमीन पर बसे प्रभावित परिवारों के लिए सरकार ने प्रति परिवार 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। इनमें से पांच भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मानकों के अनुसार सरकारी बंजर भूमि भवन निर्माण के लिए दी जा रही है।

इसके अलावा छह स्थानीय ग्रामीण परिवारों की निजी भूमि का अधिग्रहण के जाने से पर्यटन विकास परिषद, महासू देवता मंदिर समिति हनोल व संबंधित भूमि स्वामी के बीच त्रिस्तरीय समझौता किया जाएगा। समझौते के अनुसार स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है। शासनादेश में इसका उल्लेख है।

कुछ लोग मास्टर प्लान के तहत महासू देवता मंदिर हनोल में प्रस्तावित विकास कार्यों में अड़चन डालने को दलगत राजनीति कर रहे हैं। लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र एवं प्रतीक महासू देवता मंदिर हनोल के मास्टर प्लान को लागू करने के लिए क्षेत्र के सभी लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। जिससे महासू मंदिर हनोल को देश दुनिया में नई पहचान मिल सके।

गौरतलब है कि महासू देवता जिला देहरादून के जौनसार बावर, उत्तरकाशी के बंगाण, फते पर्वत, रंवाई तथा हिमाचल के जिला शिमला, सिरमौर आदि क्षेत्र के आराध्य देव है। अपने इष्टदेव के दर्शन के लिए पूरे साल भर लोगों का आना लगा रहता है। इसके अलावा देवता के मंदिर में रात्रि लगाने के लिए भी भक्त दूर दूर से आते हैं। माना जाता है कि महासू मंदिर में रात्रि लगाने से कष्टों का निवारण होता है। प्रतिवर्ष सितम्बर महीने में होने वाला जगरा मेले (जागरण) में श्रद्धालु रात्रि जागरण के लिए महासू धाम पहुँचते है। 2022 में उत्तराखंड सरकार ने महासू जगरा हनोल को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा किया।

हालाँकि उत्तराखंड सरकार ने मास्टर प्लान मंज़ूर होने के बाद बेशक मंदिर परिसर के परिसर में विकासात्मक परिदृश्य नज़र आएंगे लेकिन मंदिर में किसी प्रकार की छेड़ -छाड़ नहीं की जा सकती है जिसका कारण है मंदिर का पुरातत्व विभाग के अंतर्गत होना। पुरातत्व विभाग और स्थानीय मंदिर कमिटी में कईबार मतभेद हुए हैं। जहाँ मंदिर कमिटी का कहना है कि यदि पुरातत्वविभाग को यहाँ से हटाया जाए तो मंदिर का आवश्यक जीर्णोद्वार किया जा सकता है वहीं पुरात्वविभाग का कहना है कि हनोल मंदिर राष्ट्रीय विरासत और एक अनमोल धरोहर है अतः मंदिर में किसी प्रकार का कोई छेड़ -छाड़ नहीं की जा सकती।

1 Comment

  1. Kaka Chauhan

    Jai mahasu maharaj🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *