12 जिलों में आरक्षण प्रक्रिया पूर
हमारी पंचायत, देहरादून
हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों में पदों व स्थानों के आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभी जिलों से आरक्षण प्रस्ताव मिलने के बाद पंचायती राज निदेशालय शासन और फिर राज्य निर्वाचन आयोग को यह सूची उपलब्ध कराएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल नवम्बर 2024 में ही समाप्त हो गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि अगले माह प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए 21 जून की शाम को आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव अगले माह के दूसरे सप्ताह में कराए जाने प्रस्तावित हैं। 10 जुलाई को मतदान कराया जा सकता है, जबकि मतगणना 15 जुलाई को।
हालांकि, इस संबंध में अभी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के मध्य विमर्श होना है। माना जा रहा है कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो सरकार से विमर्श के बाद आयोग 21 जून की शाम को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।

