अवैद खनन को लेकर बने ठोस नीति : सुरेश कश्यप

अवैद खनन को लेकर बने ठोस नीति : सुरेश कश्यप

नेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों के संरक्षण में चल रहा खनन

हमारी पंचायत, शिमला
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की हिमाचल प्रदेश में अवैद खनन को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए। जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में खनन के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है यह चिंताजनक है, कई स्थानों पर तो खनन का आवैद कारोबार नेताओं और सामाजिक प्रभावशाली व्यक्तियों के संरक्षणं में चल रहा है।

उन्होंने कहा की 22 अप्रैल को जिला सिरमौर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला की विभिन्न नदियों में लगातार खनन की शिकायतें वन, खनन विभाग तथा पुलिस को मिलती रहती हैं लेकिन कई बार औचक निरीक्षण कर कुछ वाहनों को पकड़ कर चालान कर छोड़ देते हैं। कुछ के कोर्ट में चालान पेश किए जाते हैं। उसके बावजूद भी खनन लगातार जारी है। छोटी बड़ी खड्‌डों में भी लगातार खनन हो रहा है।

अवैध खनन पर सरकार द्वारा अपने ही सीपीएस की पत्नी के वाहन जब्त किए गए। क्षेत्र बद्दी के मलपुर में अवैध खनन करने पर पुलिस ने कांग्रेस के स्थानीय नेता के परिवार की मशीनरी जब्त की, यह भी तब की गई जब कुछ दिन पूर्व की देर शाम को स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवैध खनन की सूचना दी थी। लोगों ने खनन का वीडियो बनाया और शामिल लोगों से पूछताछ की। इसके बाद क्षेत्र के और लोग एकत्र हुए और पुलिस थाना बद्दी व एसपी को सूचना दी। चार टिप्पर और एक पोकलेन से खनन किया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने दो वाहनों को ही जब्त किया है। उसके उपरांत इस मामले को लेकर चलन भी किया गाया।

उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में खनन को लेकर लगातार मामले बढ़ते चले जा रहे है पर सरकार अक्सर इन मामलों पर चुप पाई जाती हैं। प्रदेश भर में 1 जनवरी 2022 से 31 अगस्त 2023 तक अवैध खनन के कुल 2610 मामले दर्ज किए गए थे और ताजा आंकड़ा अभी आने को है। उन्होंने कहा की खनन को रोकना अतिआवश्यक है क्योंकि इसके कारण बारिशों के समय प्रदेश में खतरा भी बड़ जाता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *