महिला सशक्तीकरण, जनसंचार और विकास पर मंथन

महिला सशक्तीकरण, जनसंचार और विकास पर मंथन

पीआरएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में ऋतु खंडूड़ी, निशंक और बी.के. संजय के विचार

हमारी पंचायत, देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण तभी सार्थक होगा जब वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। रोजगार, उद्यमिता और निर्णय प्रक्रिया में समान भागीदारी के बिना समावेशी विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जनसंचार और पब्लिक रिलेशन सरकार तथा जनता के बीच संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम बन चुका है।

विधानसभा अध्यक्ष सहस्रधारा रोड स्थित होटल द एमराल्ड ग्रैंड में आयोजित पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के 47वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि सूचना के इस युग में जनसंचार के माध्यम से सरकारी योजनाओं और नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है। ऋतु खंडूड़ी ने पीआर और कम्युनिकेशन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि यह क्षेत्र महिलाओं के लिए व्यापक अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि पीआर इंडस्ट्री का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ यह जिम्मेदारी भी जुड़ी है कि सूचना पारदर्शी, तथ्यपरक और विश्वसनीय हो। सम्मेलन के दौरान जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

जनसंचार लोकतंत्र की रीढ़ : डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जनसंचार और कम्युनिकेशन देश के विकास की रीढ़ बन चुका है। उन्होंने कहा कि पीआरएसआई जैसी संस्थाएं सरकार और समाज के बीच संवाद को मजबूत कर लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बना रही हैं। बदलते तकनीकी दौर में पीआर इंडस्ट्री को नवाचार, डिजिटल माध्यमों और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा : पद्मश्री डॉ. बी.के. संजय

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. बी.के. संजय ने उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं में लगातार सुधार से उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को राष्ट्रीय सम्मान

सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए पीआरएसआई के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रदान किया।

सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवाओं का विस्तार हुआ है और दुर्गम क्षेत्रों के लिए एयर एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने इस सम्मान को स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को समर्पित किया।

गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी

सम्मेलन में पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गेल के सीईओ संदीप गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, प्रो. दुर्गेश पंत, संयुक्त निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी सहित देशभर से आए पीआर और मीडिया जगत के अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *