सीएम सुक्खू ने रामपुर के समेज पहुँच कर जाना बाढ़ प्रभावितों का हाल

सीएम सुक्खू ने रामपुर के समेज पहुँच कर जाना बाढ़ प्रभावितों का हाल

4 और लोगों के शव बरामद, 44 अभी भी लापता

हमारी पंचायत, रामपुर बुशहर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार दोपहर को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व विधायक रामपुर नंद लाल के साथ समेज पहुंचे। इस दौरान सीएम ने बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही मौके पर जारी राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण लिया।

इस दौरान डीसी शिमला अनुपम कश्यप, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी शिमला संजीव गांधी, एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ दल से राहत एवं बचाव कार्य की रिपोर्ट ली। साथ ही प्रभावित ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात व उनका दुख-दर्द सांझा किया तथा सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को तीन महीने तक मकान के किराये के तौर पर सरकार पांच-पांच हजार रुपये बरसात खत्म होने तक देगी। साथ ही गैस सिलिंडर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा 50 हजार रुपये प्रभावितों को घर का सामान खरीदने के लिए जारी किए जा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हालांकि इस मदद से प्रभावितों के परिवार तो वापस नहीं आएंगे, लेकिन यह उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास है। जल्द ही इन परिवारों को बसाने के लिए सरकार राहत पैकेज देगी। प्रत्येक परिवार हमारा है, उसे बसाने का कर्तव्य भी हमारा है। बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी सरकार लेगी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बुधवार मध्यरात्रि बादल फटने की घटनाओं के दौरान हुई तबाही में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में आज 4 और लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें रामपुर के झाकड़ी में 2 शव बरामद हुए हैं। ये शव महिला और पुरुष के हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

रामपुर के समेज में बारिश थमने के बाद एसडीम रामपुर निशांत तोमर निगरानी में रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू कर दिया गया है। शवों की तलाश घटना स्थल से करीब 85 किलोमीटर दूर सुन्नी-तत्तापानी में की जा रही है। इसकी वजह यह है कि सतलुज नदी में बादल फटने और बाढ़ आने जैसी घटना होने पर 90 फीसदी शव कोल डैम साइट में शिमला-मंडी जिले की सीमा पर दोगरी गांव के आसपास ही मिलते हैं।

वहीं मंडी जिला के राजबन में भी 2 बच्चों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी शिनाख्त कर ली गई है। प्रदेश में अभी भी 44 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें रामपुर के समेज से 34, बागीपुल में 5 और मंडी के राजबन में 5 लोग लापता हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *