हमारी पंचायत, शिमला
सर्दी का मौसम आते ही हिमाचल में आगजनी की अनेक घटनाएं आती रहती हैं। कुल्लू जिले की शिल्ही पंचायत के परवाड़ी गांव में लकड़ी से बने एक मकान में आज लग गयी और देखते ही देखते मकान जलकर राख हो गया।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में उपमंडल बंजार की दुर्गम शिल्ही पंचायत के परवाड़ी गांव में आठ कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। सुबह जब मकान में आग लगी तो यहां पर अफरा-तफरी मच गई। आग से देखते ही देखते पूरा मकान राख के ढेर में बदल गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

