हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम गिरफ्तार

हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम संजौली में गिरफ्तार

मस्जिद विवाद पर हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी ढली से संजौली की ओर रवाना
हमारी पंचायत, शिमला


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में बुधवार को हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए क्षेत्र में बुधवार सुबह 7:00 से रात 11:59 बजे तक धारा 163 (पहले 144) लगाई गई। संजौली चौक पर पहुंचे के बाद पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम को गिरफ्तार कर दिया है जबकि अन्य लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया है।

प्रदर्शनकारियों का काफिला ढली सब्जी मंडी से संजौली की ओर रवाना हो गया है। माैके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ढली सब्जी मंडी के पास नारेबाजी शुरू हो गई है। यहां 200 से ज्यादा लोग जमा हो गए हैं।

सभी संजौली मस्जिद क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस तैनात है। इनकी मूवमेंट को देखते हुए ढली की दोनों टनल भी आवाजाही के लिए बंद कर दी गई हैं। डीसी शिमला के खिलाफ भी लोगों ने नारेबाजी की।

सिविल सोसाइटी के लोग संजौली चौक पर पहुंचे और नारेबाजी की। सिविल सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि सरकारों के सामने मस्जिद में अवैध निर्माण कैसे होता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी संख्या में अवैध रूप से प्रवासी पहुंच रहे हैं।

हिमाचल डेमोग्राफी बदलने की कोशिश है। सोलन और बिलासपुर से भी लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया है। ढली टनल को पैदल व वाहनों दोनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

संजौली बाजार में बसों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबू हैं। ढली टनल से आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार और छोटा शिमला की तरफ सैकड़ों लोग आवाजाही कर रहे हैं। लोगों की असुविधा को देखते हुए बैरिकेड को थोड़ी देर के लिए हटाया गया, जिससे फंसे हुए वाहन बाहर निकल सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *