सोमवार को घर पहुंच जाएगी शहीद विनय की पार्थिव देह
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुए थे घायल
हमारी पंचायत, मंडी
जिला मंडी के जोगिंदरनगर के सपूत ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है। जोगेंद्रनगर की ग्राम पंचायत पिपली के पोहल गांव के वीर जवान विनय पुत्र रवि सिंह शहीद हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में विनय सिंह घायल हो गए थे। उन्होंने दुश्मनों से लोहा लेते वक्त मुठभेड़ के दौरान दो आंतकियों को भी ढ़ेर किया। घायल होने के बाद वे जालंधर कैंट स्थित सेना के अस्पताल में उपचाराधीन थे।
विनय के घायल होने की सूचना मिनते ही उनके पिता रवि सिंह भी जालंधर चले गए थे। सेना के अस्पताल में विनय का इलाज चल रहा था, उपचार के दौरान वे शहीद हो गए हैं। विनय के शहीद होने की खबर से पूरे जोगिंदर नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
शहीद विनय की पार्थिव देह सोमवार को उनके घर पहुंच जाएगी। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले शहीद विनय के पिता मिस्त्री का काम करते हैं जबकि इनकी तीन बहनें और एक छोटा भाई है वह भी भारतीय सेना में अग्निवीर है। शहीद विनय की अभी शादी नहीं हुई थी।

