जामा मस्जिद के विरोध में 30 सितंबर को धर्म जागरण यात्रा
कुल्लू के एसडीएम ने कहा- मस्जिद को लेकर कोई विवाद नहीं
हमारी पंचायत, कुल्लू
कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद के विरोध में 30 सितंबर को धर्म जागरण यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में जिलाभर के हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे। देवभूमि जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद ने बताया कि धर्म जागरण यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

यात्रा हनुमान मंदिर से अखाड़ा बाजार में श्रीराम गली जहां पर मस्जिद बनी है वहां से होकर ढालपुर तक निकाली जाएगी। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में जामा मस्जिद के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।
देवभूमि जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद ने हिंदू समाज को सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर रामशिला में आकर जन जागरण अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया। यात्रा हनुमान मंदिर से अखाड़ा बाजार में श्रीराम गली जहां पर मस्जिद बनी है, वहां से होकर ढालपुर तक निकाली जाएगी।

