श्रीखंड महादेव के चरणों के पास फटा बादल
हमारी पंचायत, शिमला
हिमाचल में कुल्लू और शिमला में बदल फटने से हुई तबाही के फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि बादल श्रीखंड महादेव के चरणों के पास फटा। श्रीखंड महादेव के पास से तीन छोटी नदियां निकलती है और तीनों में बाढ़ वहीं से आई जिसने रास्ते में आने बाली सभी बस्तियों को उजाड़ दिया।

अब इसे संयोग कहें चमत्कार कहें या महाकाल संदेश। श्रीखंड में शिवलिंग के थोड़े आगे से सैलाब तीन दिशाओं में फैल गया लेकिन शिवलिंग को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि त्रिशूल, त्रिनेत्र, तीन दिशाओं में पानी का यह सैलाब श्रीखंड महादेव का कोई संदेश या चेतावनी तो नहीं है क्योंकि श्रद्धालु जिस तरह से इस पवित्र यात्रा में हुड़दंग और गंदगी फैला रहे हैं कहीं महादेव ने अपनी तीसरी आंख खोलने की चेतावनी तो नहीं दी है।

गैरतलब है कि 2013 में केदरनाथ में भी यात्रा के दौरान ऐसी ही भयानक त्रासदी हुई थी और बहुत जान – माल का नुकसान हुआ था। इस दौरान श्रीखंड महादेव की यात्रा चल रही है और दूर दूर से भोले के भक्त इस कठिन यात्रा के लिए आते हैं। अतः प्रशासन द्वारा यात्रा के दौरान पवित्र देव स्थलों के महत्त्व को देखते हुए व्यवस्था के उचित कदम उठाए जाने चाहिए।


