नेरवा अस्पताल बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान - स्वास्थ्य मंत्री

नेरवा अस्पताल बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान – स्वास्थ्य मंत्री डॉ (कर्नल) शांडिल

स्वास्थ्य मंत्री ने किया नेरवा उत्सव का समापन, दो महीनों में भरे जाएंगे रिक्त पद
पुलवाहल स्वास्थ्य संस्थान के लिए 20 लाख की घोषणा
चौपाल विस में स्वास्थ्य सुविधाओं को किया जायेगा सुदृढ़

हमारी पंचायत, नेरवा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज 3 दिवसीय नेरवा उत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेरवा अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नेरवा इस विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु है और यहां पर लोगों का आना जाना भी बहुत ज्यादा है। लोगों की मांग अनुरूप नेरवा अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चौपाल क्षेत्र को भी ध्यान में रखते हुए चौपाल अस्पताल को सैटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा और सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए हम प्रतिबद्ध है और समय रहते सारी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौपाल एवं नेरवा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीनों के साथ रेडियोलॉजिस्ट के पद को जल्द भरा जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स के काफी पद रिक्त पड़े हुए है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 622 स्टाफ नर्स एवं 200 चिकित्सकों के पद भरने की अनुमति प्रदान की है। विधानसभा क्षेत्र में 2 महीनों के भीतर सारे पद भरने के प्रयास किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने पुलवाहल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुठार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग आई है जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से एक प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा ताकि आगामी कारवाही अमल में लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुर्गम क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दृष्टि से योजनाएं तैयार कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज खेलकूद प्रतियोगिता में आने का मौका मिला है।

इस तरह के आयोजन अपने आप में एक अच्छी पहल है जो नशे से भी दूर रहने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने उपस्थित नौजवानों से नशे जैसी बुराई से दूर रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने क्लब को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज चौपाल एवं नेरवा नागरिक अस्पतालों का निरक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज दोनों अस्पताल का निरक्षण किया गया है और अस्पताल प्रशासन ने समस्याओं को अवगत किया है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की मांगों को अवश्य रूप से पूरा किया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने का प्रावधान किया है।एक आदर्श अस्पताल में 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने का प्रावधान है जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी।

उन्होंने कहा कि चौपाल अस्पताल में सीलन की समस्या सामने आई है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने इसके अतिरिक्त दोनों अस्पताल में आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यहां पर स्थानीय लोगों की अन्य समस्याएं भी सामने आई है और सभी समस्याओं का समय रहते निपटारा किया जायेगा ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता, नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगडाइक, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव विकटा, क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जिंटा, महासचिव हेमंत, उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा, डीएसपी सुशांत शर्मा, जगदीश जिंटा, सबला राम चौहान, रमेश रांटा, रमेश रांटा, सुरेश सोटा, खंड चिकित्सा अधिकारी प्रेम चौहान, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *