हमारी पंचायत, शिमला
मानसून के आगमन के साथ ही हिमाचल में बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है। शिमला में भारी बारिश के चलते पानी नदी नालों में भर रहा है, करीब नौ वाहन के मलबे में दबने की खबर है जिसमें शिमला के चम्याना में नाले के मलबे में तीन गाड़ियां दब गई है और सोलन के गंबरपुल पर मलबा आने से पुल को खतरा पैदा हो गया है।
प्रदेश में मानसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन की व्यवस्था को लोगों के सामने रख दिया है। लोग गत वर्ष की तबाही को ही नहीं भूल सके थे ऐसे में इस साल भी अभी से सहमने शुरू ही गए हैं। शिमला के चम्याना में नाले के मलबे में तीन गाड़ियां दब गई है। इन गाड़ियों को सड़क किनारे पार्क किया गया था कि अचानक नाले में भरा मलबा पानी के साथ गाड़ियों पर आ गया। जिससे तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
शिमला में पार्किंग की कमी के चलते लोग अपने वाहनों को जहाँ जगह मिले पार्क कर लेते हैं। खबर है कि शहर में कई स्थानों पर मलबा चोरी छिपे नालों में भरा गया है जिस कारण बारिश का पानी उसे अपने साथ बहा ले आया जिससे नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चार जुलाई तक भारी बारिश को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

