हमारी पंचायत, शिमला
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब अंडर-12 लड़के और लड़कियों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी। चालू शिक्षा सत्र 2024-25 में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 से 17 नवंबर को ब्लॉक स्तर पर करवानी होगी। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सरकार के आदेश पर पहली नवंबर को अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के तहत प्रत्येक शिक्षा खंड के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तय करेंगे कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता करवानी है या नहीं। अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में केवल मेजर गेम्स जैसे कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो को शामिल किया गया है। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को ही शामिल किया गया है।
प्रदेश में अंडर-14 व अंडर-19 वर्ग की ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं लेकिन इस बार अंडर-12 वर्ग की प्रतियोगिताएं नहीं हो पाई थीं। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास मांग पत्र सौंपकर प्रतियोगिताएं करवाने की मांग की थी।

उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर डॉ. ओंकार सिंह भाटिया का कहना है कि इसके बारे में निदेशालय में पहली नवंबर को अधिसूचना जारी करके अंडर-12 वर्ग में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 से 17 नवंबर को करवाने के आदेश दिए हैं।