ग्राफिक एरा में विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह

ग्राफिक एरा में विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह

11 देश के छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां

हमारी पंचायत, देहरादून

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा की भावनाओं को बल देते हुए ग्राफिक एरा के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह पर 11 देशों के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।

इस विशिष्ट दीक्षांत समारोह का आगाज़ शैक्षणिक यात्रा के साथ के. पी. नौटियाल ओडिटोरियम में किया गया। इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 के उत्तीर्ण अंतर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें लाइबेरिया, लेसोथो, तंजानिया, साउथ सूडान, नेपाल समेत 11 देशों के छात्र-छात्राएं थे।

इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा के ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के छात्र-छात्राएं थे। दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले विदेशी छात्र-छात्राओं ने ग्राफिक एरा से बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम और बीटेक आदि कोर्स किए हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि हाई कमिशन ऑफ द किंगडम ऑफ लेसोथो की फस्र्ट सेक्रेटरी मिस बोहलोकी मोरोजेले ने कहा कि डिग्री केवल एक उपाधि नहीं बल्कि जीवन भर की जिम्मेदारी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राओं के अपने देश और सुविधाजनक परिवेश को छोड़कर एक नई संस्कृति में शिक्षा हासिल करने के साहसिक निर्णय की सराहना की।

उन्होंने भारत की सदियों पुरानी विद्वत्ता और आत्मिक जिज्ञासा की परंपरा को नमन करते हुए ग्राफिक एरा के आधुनिक शिक्षा को वैश्विक समावेश के साथ जोड़ने की प्रशंसा की।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डा. राकेश शर्मा ने कहा कि आज की दुनिया अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी की मांग करती है। हर देश के पास साझा करने को कुछ मूल्यवान है – चाहे वह ज्ञान हो संसाधन हो या डाटा हो, इनका आदान-प्रदान वैश्विक विकास की कुंजी है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से विविधता को सीखने हर भाषा, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने और खुले मन से वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। इसके साथ उन्होंने अनुभव को आज के समय में सबसे श्रेष्ठ शिक्षक बताया।

दीक्षांत समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भाट्ट ने डिग्री धारकों को शपथ दिलाई।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. नरेश शर्मा ने शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व किया। समारोह में प्रो-वाइस चांसलर डा. संतोष एस. सर्राफ, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं, डिग्री धारकों के अभिभावक मौजूद रहे, व कुछ ऑनलाइन मोड से समारोह में जुड़े।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *