हमारी पंचायत, देहरादून
उत्तराखंड में एक बार फिर से आफत की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तीन और चार अगस्त को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के मुताबिक, इस सप्ताह के शुरुआती दिन आम लोगों के लिए चुनौतीभरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज गर्जना और बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ इलाकों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। देहरादून और बागेश्वर जैसे जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 और 4 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है। भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।भारी बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और पहाड़ों के चट्टान गिरने की आशंका बनी रहती है। कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। इसीलिए भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर बेवजह सफर कर करें. बहुत जरूर हो, तभी घर से बाहर निकले।
मौसम की मानें तो उत्तराखंड में बारिश का ये दौर पांच अगस्त देखने को मिल सकता है। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा चार धाम के यात्रियों को आती है। क्योंकि बारिश के कारण कई बार रास्ते बंद हो जाते है, जिससे श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस जाते है। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा चार धाम के यात्रियों को आती है।