नैनीताल जिला पंचायत चुनाव अपहरण कांड
हमारी पंचायत, नैनीताल
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम घोषणा के बाद अब भाजपा व कांग्रेस के बीच कोर्ट के बाद अब सड़क पर सियासी जंग छिड़ गई है। हाई कोर्ट ने जहां जिपं अध्यक्ष की कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी की मतगणना में गड़बड़ी व पुनर्मतदान की मांग करती याचिका पर सुनवाई करते हुए सक्षम ट्रिब्यूनल में चुनाव याचिका दायर करने को कहा है, अलबत्ता कोर्ट अपराह्न दो बजे बाद सुनवाई को राजी हो गई है।
कोर्ट ने साफ किया कि कोर्ट कानून व्यवस्था के बिंदु पर सुनवाई कर रही है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने इंटरनेट मीडिया में वायरल उस वीडियो का मामला उठाया, जिसमें एक युवक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है।
रावत ने कहा कि युवक जिला पंचायत के सदस्यों के अपहरण में शामिल है जबकि महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि नैरेटिव सेट करने के लिए बेवजह के मामलों को उठाया जा रहा है।
उधर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल जीबी पंत की मूर्ति पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव में हार की बौखलाहट में कांग्रेसी प्रदेश में अराजकता फैलाने पर आमादा हैं।
उन्होंने गैरसैंण विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों के हंगामे व तोड़फोड़ की निंदा करते हुए एकस्वर में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की मांग की। इसमें नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, विमला अधिकारी, कलावती असवाल, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, लता दफौटी, मनोज जगाती, भगवत रावत, मोहित साह, आशीष बजाज, हरीश राणा, दयाकिशन पोखरिया, निखिल बिष्ट, विक्रम राठौर, कैलास मिश्रा, आयुष भंडारी, विकास जोशी, कविता गंगोला सहित अन्य थे।
उधर कांग्रेस कार्यकर्ता अपराह्न दो बजे बाद सरकार का पुतला दहन करेंगे। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल का आरोप है कि भाजपा ने वोट चोरी कर जीत हासिल की है। भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या की गई।