हमारी पंचायत, बागेश्वर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद चुने गए पंचायत प्रतिनिधि शपथ ग्रहण के बाद कार्यकाल शुरू करेंगे। आगामी 27 अगस्त को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ लेंगे। जिले की सभी 405 ग्राम पंचायतों में प्रधानों का चयन हो चुका है। बावजूद इसके 272 ग्राम प्रधानों को शपथ लेने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सिर्फ 133 पंचायतों के ही ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाएंगे।
पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतों को प्रधान तो मिल चुके हैं लेकिन वार्ड सदस्यों के दो तिहाई पद रिक्त हैं। नियम अनुसार जिस पंचायत में दो तिहाई वार्ड सदस्य चुने गए हैं उनमें ही ग्राम प्रधान शपथ ले सकेंगे।
जहां दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य नहीं बने हैं वहां ग्राम सभा का गठन नहीं हो सकेगा। शपथ लेने से वंचित ग्राम प्रधान 28 अगस्त को ग्राम पंचायतों की आम बैठक का आयोजन भी नहीं कर सकेंगे।
बागेश्वर में 55 गांवों के मुखिया संभालेंगे कमान
बीडीओ आलोक भंडारी ने बताया कि बागेश्वर ब्लॉक में 182 ग्राम पंचायतों में से महज 55 ग्राम प्रधान शपथ लेंगे। 127 ग्राम प्रधानों की शपथ दो तिहाई वार्ड सदस्य पूरे होने के बाद ही हो पाएगी।
कपकोट में 122 में से 28 सिर्फ लेंगे शपथ
बीडीओ ख्याली राम ने बताया कि कपकोट ब्लॉक में 122 पंचायतों में से 28 ग्राम प्रधान ही शपथ ले सकेंगे। 94 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई वार्ड सदस्य नहीं होने से प्रधानों को अभी और इंतजार करना होगा।
गरुड़ में भी 101 में से 50 को दिलाई जाएगी शपथ
बीडीओ बीबी जोशी ने बताया कि गरुड़ ब्लॉक में 101 ग्राम पंचायतों में से 50 ग्राम प्रधान ही शपथ ले सकेगें। 51 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों का चुनाव होने के बाद ही ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी।
कोट
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधान का चुनाव हो चुका है। कई ग्राम पंचायतों में दो तिहाई वार्ड सदस्य पूरे नहीं होने से प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। राज्य निर्वाचन से वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए जल्द तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके बाद शेष पंचायतों में वार्ड सदस्यों के चुनाव कर ग्राम प्रधानों की शपथ दिलाई जाएगी।
-आरसी तिवारी, सीडीओ, बागेश्वर