हमारी पंचायत, देहरादून
टिहरी जिले से एक अहम फैसला सामने आया है। कीर्तिनगर ब्लॉक की चिलेड़ी सीट से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जिला न्यायाधीश टिहरी ने उनके शपथ ग्रहण पर लगी रोक हटा दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले दो वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के कारण अदालत ने उनकी शपथ पर रोक लगाई थी। असवाल ने कोर्ट में स्पष्ट किया कि दूसरी लिस्ट में दर्ज नाम, पता और उम्र सहित कई विवरण गलत थे और उन्होंने स्वयं कभी नाम चढ़वाया ही नहीं। इसके समर्थन में उन्होंने सभी प्रमाण अदालत में प्रस्तुत किए।
जिला न्यायाधीश ने तथ्यों को देखते हुए गुरुवार, 25 सितंबर को रोक वापस लेने का आदेश दिया। इसके बाद अब असवाल शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
असवाल ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि यह “सच की जीत” है और उन्होंने जनता के साथ-साथ अदालत का भी आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि शपथ में एक महीने की देरी से क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब वह इसकी भरपाई की पूरी कोशिश करेंगे।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विरोधियों ने ही उनकी शपथ रुकवाने का प्रयास किया था। हालांकि अदालत के निर्णय ने उन्हें राहत दी है और अब वे जल्द ही शपथ लेकर जनता की सेवा में जुटेंगे।

