भारी बारिश और जलभराव से शहर का जनजीवन ठप
हमारी पंचायत, देहरादून
राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश और क्लाउडबर्स्ट जैसी स्थिति ने शहर को थामकर रख दिया। कई इलाकों में अचानक पानी भर गया जिससे घरों और दुकानों में जलभराव हो गया। नदियां और नाले उफान पर आने से पुल, सड़क और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई।

भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और संचार नेटवर्क भी ठप पड़ गया। प्रशासन ने देर रात ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कई परिवारों को पानी भरने और मकानों में दरारें आने के बाद सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा।
सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र
सहस्रधारा रोड, राजपुर, पटेलनगर, रायपुर और प्रेमनगर इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। कई मकानों के आंगन और बेसमेंट तक पानी भर गया। राजपुर रोड पर कई गाड़ियां पानी में फंस गईं, जिन्हें जेसीबी और पुलिस की मदद से हटाया गया।
प्रशासन अलर्ट पर
जिलाधिकारी और नगर निगम की टीमें रातभर राहत कार्यों में लगी रहीं। SDRF और पुलिस ने जलभराव वाले इलाकों से लोगों को निकाला। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि नदी और नालों के किनारे न जाएं और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
जनजीवन अस्त-व्यस्त
तेज बारिश और क्लाउडबर्स्ट जैसी स्थिति से सड़कें टूटीं, बिजली कटौती हुई और इंटरनेट व मोबाइल नेटवर्क कई घंटों तक बाधित रहा। स्कूलों को एहतियातन बंद करने का निर्णय लिया गया है।
राहत की उम्मीद
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजी जा रही है।

