हिमाचलियों के लिए औद्योगिक इकाइयों में 80 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करेगी सरकारः उद्योग मंत्री

हिमाचल की झूठी गारंटियों से हरियाणा में हारी कांग्रेस: बीजेपी

कांग्रेस नेता हर्षवर्धन चौहान का पलटवार

हमारी पंचायत, शिमला

भाजपा ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण हिमाचल में झूठी गारंटियों को बताया है। इसका बचाव करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। सभी रिपोर्ट कांग्रेस के पक्ष में थी। हार के कारणों पर पार्टी हाईकमान चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि कल से भाजपा नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हिमाचल की गारंटियों का असर हरियाणा चुनाव पर पड़ा है।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भरद्वाज ने कहा था कि सीएम सुक्खू के हरियाणा दौरे के बाद भाजपा के प्रचार को बल मिला, जब हरियाणा की जनता को बल मिला तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सभी 10 गारंटियां हवाई हो गईं।

संदीपनी ने कहा था कि महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रुपये का खर्च, 18 से 60 साल तक की इसकी महिलाएं पात्र हैं। अगर इस हिमाचल की जांच की जाए तो हिमाचल की एक भी महिला को मुख्यमंत्री द्वारा 1500रु का वादा पूरा नहीं किया गया।

युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा के तहत 2 लाख की नौकरी, नशा मुक्त प्रदेश पर हिमाचल में 5 लाख नौकरी देने वाले नौकरी छीनने वाले बन गए और नशा तो हिमाचल प्रदेश में भारी दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस के नेता खुद ही नशे के सौदागर बन गए हैं। जातिगत सर्वेक्षण, क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक यह भी झूठ। सामाजिक सुरक्षा, बुर्जुर्गों, गरीबों और विधवाओं को छह हजार रुपये की पेंशन।

पुरानी पेंशन की बहाली। हिमाचल में भी ये सब वादा फेल। परिवार के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 25 लाख तक का फ्री इलाज। हिमाचल में हिमकेयर आयुष्मान बंद, मुफ्त बिजली भी खरीदने का काम।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री, मंत्री, सी.पी.एस., प्रदेश अध्यक्ष, ओ.एस.डी., मीडिया सलाहकार, कैबिनेट रैंक वाले मित्र सब क़ाबिल हैं और इन झूठों के कारण कांग्रेस को पूरे देश में अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के इस दावे को गलत बताया और कहा कि हर राज्य में चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं और नेताओं का रिपोर्ट कार्ड देखा जाता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *