हमारी पंचायत, रोहड़ू
शिमला ज़िले की जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू डिपो की गिल्टाड़ी-रोहड़ू बस 4 किलोमीटर दूर कुड्डू के सामने दुर्घनाग्रस्त होने से चालक परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में चालक-परिचालक सहित सात लोग सवार थे। में

शुक्रवार सुबह एचआरटीसी रोहडू डिपो की गिल्टाड़ी-रोहड़ू बस (HP10 A 4617) सवारियों को लेने सुबह 6 बजे कुड्डू से गिल्टाड़ी के लिए रवाना हुई लेकिन 10 मिनट बाद केवल 4 किलोमीटर दूर कुड्डू के सामने चौंरी लिंक रोड के पास गिल्टाड़ी से आ रहे वाहन को पास देते हुए सड़क से बाहार नकल गई और सड़क से निचे लुढ़क गई। बस ऊपर वाले रोड से गिरकर निचे वाली सड़क के पैराफिट में रुक गई, यदि बस पैराफिट में रूकती तो गहरी खाई में जाकर पब्बर नदी में गिर जाती।
हादसे के वक्त ड्राइवर-कंडक्टर समेत बस में कुल 7 लोग सवार थे। इनमें से बस ड्राइवर कर्म दास उर्फ़ संजू पुत्र भोगी राम गांव कुडू जुब्बल, कंडक्टर राकेश पुत्र शिव राम गांव धारकोटी मूलतः बिलासपुर, बिरमा देवी (62 साल) पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर गांव और धनशाह (52) नेपाल की मौत हुई है, जबकि जयेंद्र सिंह रांगटा (63), दीपिका (25) पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिल्टाड़ी और हस्त बहादुर घायल हैं।

हादसे में नेपाली धनशाह और बिरमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक संजू और परिचालक राकेश की रोहड़ू पहुँचने पर मृत्यु हो गई। सरस्वती नगर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए घायलों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल लाया गया है और मृतकों के परिजनों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी ले रही है।


Truly appreciate your well-written posts. I have certainly picked up valuable insights from your page. Here is mine 59N about Airport Transfer. Feel free to visit soon.