10 ग्राम प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बिना मुकाबले निर्वाचित
हमारी पंचायत, देहरादून
उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनावों में बड़ी संख्या में पद बिना किसी प्रतिस्पर्धा के भर गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 27,210 ग्राम पंचायत सदस्य, 10 ग्राम प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई है।
दरअसल, नियमित पंचायत चुनावों के दौरान कई ग्राम पंचायतों में पर्याप्त नामांकन नहीं हुआ था, जिसके कारण अनेक पद खाली रह गए। ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने से आधे से अधिक पंचायतों का गठन भी अधूरा रह गया था। इसी स्थिति को देखते हुए खाली पदों पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया।
नामांकन प्रक्रिया, नाम निर्देशन पत्रों की जांच और नाम वापसी की समयसीमा पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंद्वी के ही विजयी घोषित हो गए। अब राज्य में 20 नवंबर को सिर्फ 316 ग्राम पंचायत सदस्य, 4 ग्राम प्रधान और 1 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान कराया जाएगा।

