जिला पंचायत के सभी 358 पदों पर शत प्रतिशत सदस्य निर्वाचित
क्षेत्र पंचायत का एक पद पर चुनाव होना बाकी
हमारी पंचायत, देहरादून
राज्य के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2025 के मतगणना परिणाम शनिवार 22 नवम्बर, 2025 को घोषित किये जा चुके हैं।प्राप्त सूचना के अनुसार सदस्य जिला पंचायत के जनपद रूद्रप्रयाग में 01 पद के सापेक्ष नीता देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।प्रधान, ग्राम पंचायत के कुल 04 पदों पर मतगणना उपरान्त जनपद अल्मोड़ा के 03 व चमोली के 01 पद का निर्वाचन परिणाम घोषित किया जा चुका है।
इस प्रकार इस उप निर्वाचन में सविरोध / निर्विरोध मिलाकर कुल 14 प्रधान ग्राम पंचायत निर्वाचित हुए हैं। विभिन्न जनपदों में सदस्य ग्राम पंचायत के 342 पद / स्थान पर मतगणना के उपरान्त सभी प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।इस प्रकार राज्य के जिला पंचायत के समस्त 358 पदों पर शत प्रतिशत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं।
सदस्य क्षेत्र पंचायत के कुल 2974 पदों में से 01 पद को छोड़कर अन्य निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों में से 11 पद रिक्त रहे गये हैं।पुरुष मतदाता और कुल 28283 महिला मतदाताओं के सापेक्ष 16134 (57.05 प्रतिशत) महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2025 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना 11 नवम्बर, 2025 के क्रम में उन ग्राम पंचायतों / क्षेत्र पंचायतों / जिला पंचायतों, जिनमें उप निर्वाचन करवाए गये हैं, के सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावी आदर्श आचरण संहिता त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होने के फलस्वरूप आ 22 नवंबर को सायं 06.00 बजे से निष्प्रभावी की जाती है।

