धामी सरकार ने रोजगार में रचा इतिहास: सिर्फ चार साल में 26,025 नौकरियां

धामी सरकार ने रोजगार में रचा इतिहास: सिर्फ चार साल में 26,025 नौकरियां

हमारी पंचायत, देहरादून

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चार साल का कार्यकाल पिछले 20 सालों की तुलना में उल्लेखनीय रूप से सफल साबित हुआ है। राज्य गठन के बाद अब तक 9 मुख्यमंत्रियों के 20 वर्षों के कार्यकाल में कुल 11,528 नौकरियां दी गईं, जबकि धामी सरकार ने केवल चार साल में 26,025 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की। यह आंकड़ा रोजगार के क्षेत्र में नया कीर्तिमान है।

तीन आयोगों के माध्यम से नियुक्तियों में रिकॉर्ड

धामी सरकार ने यह सफलता तीन मुख्य भर्ती आयोगों – UKSSSC, UKPSC और UMSSSB – के माध्यम से हासिल की। आंकड़े इस प्रकार हैं:

आयोगधामी सरकार (4 साल)पिछले 20 साल
UKSSSC11,0414,193
UKPSC8,3596,128
UMSSSB5,9261,207
पिछले 20 सालों की तुलना में रोजगार का अंतर

मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में कुल नौकरियों की तुलना:
एन.डी. तिवारी – 1,571
बी.सी. खंडूरी – 123
रमेश पोखरियाल निशंक – 236
विजय बहुगुणा – 812
हरीश रावत – 2,496
त्रिवेंद्र सिंह रावत – 5,083
पुष्कर सिंह धामी – 26,025

समूह ग और अधिकारियों के पदों में नियुक्तियां

बीजेपी सरकार ने समूह ग में 16,000 युवाओं को नौकरी दी, वहीं अधिकारियों के 10,000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई। कई उम्मीदवारों ने तीन से चार परीक्षाएं पास कर सफलता पाई, जो प्रक्रिया की पारदर्शिता को दर्शाता है।

एडवांस जॉब कैलेंडर से युवाओं को अवसर

मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि सरकार ने आने वाले वर्षों के लिए एडवांस जॉब कैलेंडर जारी किया है। इसमें 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि विज्ञप्तियां जारी होना बाकी हैं। सभी परीक्षाओं को इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

रोजगार में धामी कार्यकाल की खास बातें

• चार साल में 26,025 नौकरियां

• तीन मुख्य आयोगों के माध्यम से पारदर्शिता

• समूह ग और अधिकारियों के पदों में नियुक्तियों का रिकॉर्ड

• एडवांस जॉब कैलेंडर से युवाओं के लिए योजना

उत्तराखंड में रोजगार के क्षेत्र में धामी सरकार का चार साल का कार्यकाल पिछले 20 सालों की तुलना में असाधारण रहा है। नौकरियों की संख्या, पारदर्शिता और आगामी योजनाओं के आधार पर यह स्पष्ट है कि राज्य के युवाओं के लिए धामी सरकार का कार्यकाल अवसर और भरोसे का प्रतीक है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *