परेड ग्राउंड में बेरोज़गार युवाओं का प्रदर्शन जारी

परेड ग्राउंड में बेरोज़गार युवाओं का प्रदर्शन जारी

सीबीआई जांच, परीक्षा निरस्तीकरण और आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग पर अड़े युवा

हमारी पंचायत, देहरादून

देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। सैकड़ों युवा स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ एकजुट होकर सीबीआई जांच, परीक्षा निरस्त करने और आयोग अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी। लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने इसे नाकाफी बताते हुए साफ़ कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन समाप्त नहीं होगा।

बेरोज़गार संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा। वहीं संघ उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को बदनाम करने और तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन उच्च शिक्षित युवा किसी भी भ्रम में नहीं आएंगे।

आंदोलन को कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलने लगा है। धरना स्थल पर संघ के संरक्षक बॉबी पंवार, महासचिव संजेंद्र कठैत समेत बड़ी संख्या में युवा डटे रहे।

1 Comment

  1. Hello team, “hamaripanchayat.in”

    I was looking at your website, and while the style and design are outstanding, your website’s rating cannot be found on the first pages of Google.

    Because of this you’re losing a ton of calls to your competitors!

    We will improve your website’s position on Google and get more traffic.

    Please provide your name, contact information, and email.

    Thank you,
    Nishant Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *