तमंचे की नोक पर अपहरण की कोशिश 

तमंचे की नोक पर अपहरण की कोशिश 

दो गाड़ियों में महिला को उठाने पहुंचे बदमाश

हमारी पंचायत, देहरादून

पहाड़ों की रानी” पर्यटक नगरी मसूरी का कैंपटी गांव रविवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अचानक गोलियां चलने की आवाज़ से ग्रामीण दहशत में आ गए। दो गाड़ियों में सवार युवकों ने गांव में घुसकर एक महिला के अपहरण की कोशिश की। 

रविवार को उत्तराखंड और हरियाणा नंबर के दो वाहन में सवार कुछ लोग कैंपटी गांव में घुसे और महिला के साथ बदतमीजी करने लगे। जानकारी के मुताबिक सैंजी गांव निवासी सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत का कुछ दिन पहले पीड़िता से विवाह हुआ। पीड़ित महिला की सोबीर पुत्र अडीमल निवासी शरीफपुर थाना सिम्बावली हापुड उत्तर प्रदेश के साथ उसके घरवालों द्वारा शादी की बातचीत की गई थी।

जबकि महिला सुशील को पहले से जानती थी और उसी से विवाह करना चाहती थी, जिसके चलते महिला ने सोबीर से शादी करने से इनकार कर दिया था। सुशील के साथ महिला के विवाह से सोबीर बहुत नाराज था। सोबीरने अपने साथी सरदार सुखचैन सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी मुगलचक पंजाब के साथ रविवार को सैंजी गांव पहुंच गया।

घर में जबरन घुसकर पीड़िता को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गांव से बाहर ले जाने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने ग्रामीणों पर ही पिस्टल तान दी। ग्रामीणों के विरोध पर बदमाशों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की और कुछ लोगों पर पिस्तौल तान दी। गांव में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। बदमाशों ने लोगों को डराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे।

ग्रामीणों ने होशियारी से काम किया और अपहरण की कोशिश करने वाले सोबीर को एक अन्य साथी के साथ पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथ आए दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की, हालांकि बाकी बदमाश मौका पाकर जंगल के रास्ते फरार हो गए। 

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ के बीच से दोनों घायल बदमाशों को बचाकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गए। गंभीर हालत के कारण दोनों को 108 एंबुलेंस से दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

इस दौरान कैंपटी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हो गए, जिनका उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 109,138, 333, 351 (3) के तहत मामला पंजीकृत किया है। साथ ही 5 – 6 अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। दो वाहन जब्त पुलिस ने वारदात में प्रयोग दो वाहन टाटा नेक्सॉन HR 2FU 1480 (हरियाणा) और हुंडई एक्सेंट यूके 07BR 3995 (उत्तराखंड) को जब्त कर लिया।  

घटना से गांव में तनाव का माहौल है जिसके चलते पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस प्रकरण से ग्रामीणों की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *