हमारी पंचायत, देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लैंसडाउन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने वीर सपूतों की अमर गाथाओं को नमन किया और शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों से लाई गई शहीदों की आंगन की पवित्र मिट्टी के ताम्र कलशों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। यह मिट्टी देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम केवल भवन नहीं, बल्कि अमर आत्माओं का प्रतीक होगा और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा।

